PSORIASIS (सोरियासिस या अपरस या छालरोग)

 🔶PSORIASIS (सोरियासिस या अपरस या छालरोग) 🔶


सोरियासिस ( Psoriasis) एक चर्मरोग है। सामान्य भाषा में इसे अपरस या छालरोग भी कहते हैं। यह रोग एक chronic non communicable auto immune Skin Disease है। Psoriasis normally बहुत ही धीरे-धीरे विकसित होता है। इसके कारण त्वचा पर लाल-लाल खुरदरे धब्बे बन जाते हैं। यह एक chronic disease है जिसका मतलब होता है कि इसके लक्षण वर्षों तक बने रहेंगे। ये पूरे जीवन में आते-जाते रहते हैं। यह स्त्री-पुरुष दोनों ही को समान रूप से हो सकता है। इसके सही कारणों की जानकारी नहीं है। वर्तमान रिसर्च से यह मालूम होता है कि सोरिआसिस निम्नलिखित दो कारणों से हो सकता है :

▪️Genetic inheritance 

▪️ Non Communicable Auto Immune 


◼️Psoriasis ki पहचान -

▪️लाल खुरदरे धब्बे,त्वचा के useless layer में skin cells की संख्या बढ़ जाने के कारण पैदा होते हैं। ▪️सामान्यतः skin cells पुरानी होकर शरीर के सतह से झड़ती रहती है। इस प्रक्रिया में लगभग 4 सप्ताह का समय लग जाता है। कुछ व्यक्तियों को सोरिआसिस होने पर उनकी Skin Cells 3 से 4 दिन में ही झड़ने लगती है। यही Skin Cells का अत्याधिक झड़ाव त्वचा पर Psoriasis के घाव को पैदा कर देता है।

▪️ Psoriasis में Skin पर लाल, खुरदरे धब्बे, खुजली, मोटापा, और हथेलियों या पैर के तलवों में फफोले पड़ना , जैसे लक्षण पहचाने जाते हैं। 

▪️ये लक्षण हल्के-फुल्के से लेकर भारी मात्रा में होते हैं। इससे Deformity और Disability की स्थिति पैदा हो सकती है।


कुछ और भी फैक्टर हैं जिनसे Psoriasis से पीड़ित व्यक्तियों में चकते पड़ सकते हैं। इन factors में Skin की खराबी (रसायन, संक्रमण, खुरचना, धूप से जलन), हार्मोन परिवर्तन, धूम्रपान, बीटा-ब्लाकर जैसी Medicines तथा तनाव शामिल हैं। Psoriasis से व्यक्तियों पर Physically और Mentally दोनों रूप से प्रभाव पड़ सकते हैं। Psoriasis आर्थरायटिस वाले व्यक्तियों को भी हो सकता है । इससे दर्द होता है ।

 Psoriasis एक छुआ छूत या Communicable Disease नहीं है। यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को नहीं लगता।


👉 [Psoriasis में कारगर कुछ Homoeopathic Medicines की जानकारी अगली पोस्ट में दी जाएगी ] 


              TAHA KAUSAR ( B.H.M.S. Student )

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Psoriasis (सोरियासिस या अपरस या छालरोग) में लाभदायक कुछ Homoeopathic Medicines

Leprosy / कुष्ठ रोग / कोढ़ / جذام ) में काम आने वाली कुछ लाभदायक Homoeopathic दवाएं -

LEPROSY कुष्ठ रोग / कोढ़ / جذام