SCIATICA शिएटिका / सायटिका क्या होता है? उसके कारण, लक्षण और उससे बचाव की होम्योपैथिक दवाएं
शिएटिका / सायटिका नसों के दबने के कारण कमर के नीचे होने वाले दर्द को कहते हैं। Sciatic Nerve कूल्हे से लेकर घुटने तथा उँगलियों तक जाती है और इसका दर्द भी इन्हीं जगहों पर होता है। यह ख़ासकर बाएँ पैर में होता है। L4,L5,S1,S2,S3 के Herniated Disk तथा buttuck region के Piriformis Muscles की वजह से इन नसों का दबना ही सबसे मुख्य कारण है।
Comments
Post a Comment